नई दिल्ली: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अथक प्रयासों की बदौलत 9 लाख से भी अधिक कामगारों को सिर्फ 6 दिनों में ही बैंकिंग दायरे में लाने में कामयाबी मिली है। यह अभियान 26 नवम्बर, 2016 को शुरू किया गया। उल्लेखनीय है कि 25.68 करोड़ जन धन खाते पहले ही खुल चुके हैं और इस अभियान के जरिये अब बाकी अन्य कामगारों को भी इसके दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनके बैंक खाते खोले जा सकें। कल अर्थात 01 दिसंबर, 2016 की शाम तक 9,15,431 बैंक खाते खोले गए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 33,145 शिविर लगाए गए।
29 नवम्बर, 2016 तक के चार दिनों में ही देश भर में 15,134 शिविर लगाकर कुल मिलाकर 3,87,037 बैंक खाते खोले गए। 30 नवम्बर, 2016 को 9085 शिविर लगाए गए और 290224 बैंक खाते खोले गए जबकि 01 दिसंबर, 2016 को 238170 और बैंक खाते खोले गए। बड़े पैमाने पर किए गए इन प्रयासों से सिर्फ 6 दिन के अंदर ही 9,15,431 बैंक खाते खोलने में कामयाबी मिली है। यह अभियान अब भी जारी है और देश भर में शिविर लगाकर बैंक खाते खोलने से जुड़े कार्यों में तालमेल बैठाने/पर्यवेक्षण के लिए मंत्रालय के अधिकारियों को तैनात किया गया है।
मंत्रालय ने विशेषकर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत ऐसे कामगारों के बैंक खाते खोलने के लिए अभियान शुरू किया है, जिनका कोई भी बैंक खाता अभी तक नहीं है। इनमें निर्माण एवं बीड़ी कामगारों के अलावा विभिन्न योजनाओं जैसे कि आंगनवाड़ी, आशा और सिनेमा क्षेत्र से जुड़े कामगार भी शामिल हैं।
3 comments