14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सरकार के प्रयासों के चलते आने वाले समय में राज्य का स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्कृष्ट कोटि का होगा: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में नए स्टेडियमों, तरणतालों सहित खेलकूद से जुड़ी तमाम अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। राज्य सरकार राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रदेश के खिलाडि़यों को सम्मानित भी कर रही है, ताकि प्रतिभाओं का उत्साह बढ़े।

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। यह कार्यक्रम ग्रीन पार्क, कानपुर में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए प्रदेश शासन एवं यू0पी0सी0ए0 के मध्य एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर कर दस्तावेजों के आदान-प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था। लखनऊ में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए विकासकर्ता कम्पनी एवं यू0पी0 क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर कर दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी इस मौके पर किया गया। मुख्यमंत्री ने हं्रमजजममतण्नचण्दपबण्पद वेबसाइट का शुभारम्भ भी किया। इसके जरिए 54 जिलों के गजेटियर्स आॅनलाइन सुलभ हो गए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले काफी समय से कानपुर के सुप्रसिद्ध ग्रीन पार्क स्टेडियम पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन कतिपय कारणों से नहीं हो पा रहा था, परन्तु अब शासन और यू0पी0सी0ए0 के बीच हुए इस एम0ओ0यू0 से यहां पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच पुनः आयोजित हो सकेंगे। इसके लिए यू0पी0सी0ए0 के सचिव श्री राजीव शुक्ला के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बेहद लोकप्रिय खेल है, इसलिए प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को आयोजित कराया जाना बेहद जरूरी है।
श्री यादव ने कहा कि लखनऊ में निर्मित किए जा रहे वल्र्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने के उपरान्त यहां पर अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जा सकेगा। क्रिकेट एक अत्यन्त लोकप्रिय खेल है और इसके तीनों फाॅर्मेट लोग पसन्द करते हैं। आजकल टी-20 मैच अत्यन्त लोकप्रिय हो रहे हैं और इसे युवा वर्ग बहुत पसन्द करता है। टेनिस बाॅल क्रिकेट भी काफी लोकप्रिय हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय कर रही है। प्रदेश में स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की जा रही है, क्योंकि इससे खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे, तो राज्य का नाम होगा। सरकार के प्रयासों के चलते भविष्य में राज्य का स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्कृष्ट कोटि का होगा। प्रदेश सरकार लखनऊ तथा सैफई में स्वीमिंग पूल का निर्माण करवा रही है, ताकि तैराकी को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज हस्ताक्षरित दोनों एम0ओ0यू0 से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाडि़यों का सम्मान करने में समाजवादी सरकारें हमेशा आगे रही हैं। पूर्व में नेताजी ने खिलाडि़यों का भरपूर सम्मान किया। इसी प्रकार वर्तमान सरकार भी खिलाडि़यों की जमकर हौसला अफजाई कर उन्हें सम्मानित कर रही है। यश भारती पुरस्कार से सर्वाधिक खिलाडि़यों को ही सम्मानित किया गया है। राज्य के खिलाडि़यों को सुविधाएं मुहैया कराने में प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बी0सी0सी0आई0, यू0पी0सी0ए0 को तभी क्रिकेट मैच आवंटित करेगी, जब एसोसिएशन के पास अपना क्रिकेट स्टेडियम हो या एसोसिएशन का किसी क्रिकेट स्टेडियम के मालिक से क्रिकेट खेलने के लिए 30 वर्ष का अनुबन्ध हो। इसी शर्त को ध्यान में रखते हुए यू0पी0सी0ए0 को ग्रीन पार्क स्टेडियम के परिभाषित क्षेत्रों को लाइसेन्स पर 30 वर्ष के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवधि में क्रिकेट एसोसिएशन पारिभाषित क्षेत्र की देख-रेख अपने व्यय पर करेगा। ग्रीन पार्क स्टेडियम पर राज्य सरकार का पूरा स्वामित्व बना रहेगा।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने माउस क्लिक कर प्रदेश के जिलों के गजेटियर्स को हं्रमजजममतण्नचण्दपबण्पद वेबसाइट पर आॅनलाइन किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुभारम्भ से जिलों की भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, वनस्पति, कृषि, उद्योग एवं व्यवसाय, आर्थिक गतिविधियां, संचार व यातायात, शिक्षा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी।
श्री यादव ने कहा कि गजेटियर किसी भी स्थान का परिचय देने वाला सबसे अहम दस्तावेज है। गजेटियर किसी भी जिले, प्रदेश एवं देश की महत्वपूर्ण धरोहर है, जो वर्तमान को अपने अतीत की जानकारी देता है। साथ ही, भविष्य की दिशा तय करने में भी मददगार होता है। उन्होंने कहा कि ये प्रशासक के लिए एक मार्गदर्शक के तौर पर, जनसामान्य के लिए सन्दर्भ ग्रन्थ के रूप में एवं विशेषज्ञ के लिए सूचना के आधार का महत्वपूर्ण संकलन हैं। गजेटियर का डिजीटाइजेशन का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है और अब इसकी उपलब्धता से लोगों को जिलों से सम्बन्धित सूचनाएं आसानी से माउस क्लिक पर मिल सकेंगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि लखनऊ में स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया जा चुका है और इस पर तेजी से काम जारी है। स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स की कुल लागत लगभग 400 करोड़ रुपए आकलित है। यह परियोजना तीन साल में पूरी होगी। इसके पहले चरण में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण दिसम्बर, 2016 तक पूरा किया जाएगा।
प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त ने कहा कि लखनऊ में 137 एकड़ भूमि पर स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर व रियल इस्टेट की परियोजना पी0पी0पी0 माॅडल पर कार्यान्वित की जा रही है। अनुबन्ध के अनुसार विकासकर्ता द्वारा 71 एकड़ भूमि पर क्रिकेट स्टेडियम व अन्य स्पोट्र्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर 35 वर्ष तक संचालन एवं रख-रखाव किया जाना है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इस क्रिकेट स्टेडियम में 50 हजार दर्शक खेल का आनन्द ले सकेंगे। साथ ही, आउट-डोर एवं इन-डोर मल्टी स्पोट्र्स स्टेडियम भी निर्मित किए जाएंगे। प्रशासनिक ब्लाॅक तथा स्पोर्ट्स अकादमी के अन्तर्गत 250 शैय्या का हाॅस्टल, स्टाफ क्वार्टर, अतिथि कक्ष आदि भी बनेंगे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रमुख सचिव खेल डाॅ0 अनीता भटनागर जैन तथा यू0पी0सी0ए0 के सचिव श्री राजीव शुक्ला के मध्य ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर के सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर तथा आदान-प्रदान किया गया।
इस मौके पर यू0पी0सी0ए0 के सचिव श्री राजीव शुक्ला तथा इकाना स्पोट्र्स सिटी के प्रबन्ध निदेशक श्री उदय सिन्हा के मध्य लखनऊ में निर्मित किए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर कर दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान यू0पी0सी0ए0 के सचिव श्री राजीव शुक्ला ने मुख्यमंत्री को एक प्रतीक चिन्ह् भी भेंट किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, खेल राज्यमंत्री श्री रामकरन आर्य, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री यासर शाह, खेल सलाहकार श्री अनुराग भदौरिया, प्रमुख सचिव राजस्व श्री सुरेश चन्द्रा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

73 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More