ऋषिकेश: दिनांक 17.07.2019 से ऋषिकेश में हरिद्वार बाई पास रोड पर टीएचडीसी परिसर के गेट नं. 4 पर कांवड़ों के स्वास्थ्य लाभ हेतु सेवा-टीएचडीसी अच्छा काम कर रहा है और हर रोज दर्जनों भक्त इसका फायदा ले रहे हैं।
श्री बीरेन्द्र सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी, उत्तराखण्ड पुलिस, ऋषिकेश के आग्रह पर टीएचडीसी द्वारा अपनी कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कांवड़ यात्रियों के सहायतार्थ अपने कारपोरेट कार्यालय के निकट हरिद्वार बाईपास रोड, ऋषिकेश में एक होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर की स्थापना की गयी। उक्त शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त कांवड़ यात्रियों हेतु, शुद्ध पेयजल, विद्युतिकरण एंव आश्रय हेतु वाटरप्रूफ टैन्ट (5 नं., नाप 15‘X15‘ ) की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गयी। दिनांक 17.07.2019 को उक्त शिविर का उद्घाटन करते हुए टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक श्री एच. एल. भारज द्वारा अवगत कराया गया कि शिविर सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा के दौरान दिनांक 17.07.2019 से 07.08.2019 तक निःशुल्क दवाईयों सहित जरूरतमन्द कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगा।
इस अवसर पर टीएचडीसी के महाप्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह, अपर महाप्रबन्धक श्री पी. के. नैथानी, उपमहाप्रबन्धक श्री राजेष्वर गिरी, उपमहाप्रबन्धक श्री डी. एल. भट्ट, उपमहाप्रबन्धक श्री आनन्द बाजपेयी, वरि. प्रबन्धक श्री अनिल भट्ट सहित टीएचडीसी के कई अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।