ऋषिकेश: श्री विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की ओर से 08 दिसंबर, 2018 को देहरादून में Social Media for PR & Branding Award (Second) 2018 ग्रहण किया । श्री गोयल को यह सम्मान, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा Public Relations Society of India (PRSI) के तत्वावधान में आयोजित 40th All India Public Relations Conference 2018 में प्रदान किया गया ।
टीएचडीसीआईएल को यह सम्मान Social Media द्वारा की गयी Corporate Branding तथा हितधारको के वृहद विकास में किये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया । यह अवार्ड एक सामाजिक संस्था “Public Relations Society of India (PRSI)” जो कि राष्ट्रीय एवं सामाजिक विकास के कार्यों में सम्मिलित है द्वारा दिया गया। इस अवार्ड कार्यक्रम में कई PR Professionals, नौकरशाह, पत्रकार व् नागरिक समाज के सदस्य विशिष्ट अतिथी के रूप में सम्मिलित हुए।