ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2018-19 की वित्तीय उपलब्धियों के आधार पर भारत सरकार को अंतरिम लाभांश रूपये 314.75 करोड़ (रूपये तीन सौ चौदह करोड़ पचहत्तर लाख मात्र) को माननीय केन्द्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार श्री आर.के. सिंह को दिया। इस लाभांश का चेक टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह द्वारा माननीय मंत्री को विद्युत मंत्रालय में 07.03.2019 को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सचिव ऊर्जा श्री अजय कुमार भल्ला, महाप्रबन्धक (एनसीआर) श्री यू.सी. कन्नौजिया, महाप्रबन्धक ( एस.पी.) व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। इसमें भारत सरकार को 75% तथा उत्तर प्रदेश सरकार की 25% की सहभागिता है।