ऋशिकेष: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) द्वारा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण अभियान 2019 के अन्तर्गत कक्षा 4, 5, 6 (श्रेणी-क) कक्षा 7, 8, 9 (श्रेणी-ख) स्तर के छात्र/छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगितिा का अयोजन 14 नवम्बर 2019 को टीएचडीसी सामुदायिक केन्द्र, ऋशिकेष में आयोजित किया गया जिसमें (श्रेणी-क) व (श्रेणी-ख) के सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 10-10 सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले चित्रकला विजेता प्रतिभागी बच्चों को क्रमषः रूपये 50,000/-, 30,000/- व 20,000/- तथा दोनों श्रेणीयों के प्रत्येक सांत्वना स्थान प्राप्त बच्चों को रूपयें 7,500/- के साथ एक प्रमाण – पत्र दिया गया। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि माननीय विधान सभा अध्यक्ष, उत्तराखंड, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का षुभारम्भ स्वागत गान के साथ मुख्य अतिथि माननीय विधान सभा अध्यक्ष, उत्तराखंड, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर अधिषासी निदेषक (एमपीएस/ओएंडएमएस) श्री मुहर मणि, महाप्रबन्धक (वाणिज्यिक) श्री ए.के. पोरवाल एवं उप महाप्रबन्धक (का-नीति/काॅरपोरेट संचार) डाॅ. ए.एन. त्रिपाठी उपस्थित रहे। राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी श्री एन.के. प्रसाद, अपर महाप्रबन्धक (का0 एवं प्र0) ने चित्रकला प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल द्वारा बच्चों द्वारा बनाये गये सभी चित्रकलाओं का बारीकी से अवलोकन भी किया।
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टीएचडीसीआईएल को उत्तराखण्ड में नोडल एजेंसी नामित किया गया। प्रत्येक आयोजित प्रतियोगिताओं में से दो चयनित पेंटिग नोडल एजेंसी टीएचडीसीआईएल के पास विद्यालायों के प्रधानाचार्यो द्वारा पे्रेशित की गयी थी जिनमें 100 पेटिंग जिसमें 50 श्रेणी (क) व 50 श्रेणी (ख) का चयन जूरी मैम्बर्स द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
आज के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के (श्रेणी-क) विजेता प्रतिभागी बच्चो को राश्ट्रीय स्तर पर 12 दिसम्बर, को नई दिल्ली में प्रस्तावित प्रतियोगिता मंे भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों की पेंटिग की प्रंषसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अन्दर जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है साथ ही ऊर्जा संरक्षण के प्रति जारूकता का संदेष भी प्राप्त होता है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतियोगिता में दोनों श्रेणी के प्रथम स्थान प्राप्त प्रत्येक बच्चे को रूपये 10,000/- एवं द्वितीय व तृतीय श्रेणी स्थान प्राप्त प्रत्येक वच्चे को रूपये 5,000/- पुरस्कार देने की घोशणा की है। इस अवसर पर टी.ई.एस. स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस प्रतियोगिता का विजेता बच्चे निम्नवत है-
श्रेणी (क)
- प्रथम – सान्या सेजल कक्षा -5 – आचार्यकुलम पंतजली योगपीठ, हरिद्वार
- द्वितीय- रोनित राज, कक्षा-6 – आचार्यकुलम पंतजली योगपीठ, हरिद्वार
- तृतीय- देवपाल सिंह, कक्षा-6 – स्वामी प्रेमानन्द पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, ऋशिकेश
श्रेणी (ख)
- प्रथम- अनुराग रमोला, कक्षा-9 – केन्द्रीय विद्यालय, ओएनजीसी, देहरादून
- द्वितीय- स्नेहा कष्यप, कक्षा‘-7 – आचार्यकुलम पंतजली योगपीठ, हरिद्वार
- तृतीय- साक्षी साहू, कक्षा-7 – दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार