सहारनपुर: थाना कोतवालीनगर क्षेत्र के मो0 मोरगंज में अज्ञात बदमाषों द्वारा पषु आहार व्यापारी श्री मोहनलाल निवासी मो0 मोरगंज थाना कोतवालीनगर को अज्ञात बदमाषों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस सम्बन्ध में श्री मोहनलाल की पत्नी श्रीमती मंजू द्वारा थाना कोतवालीनगर पर मु0अ0सं0 249/15 धारा 307 भादवि बनाम पंजीकृत कराया गया था।
दिनांक 31.07.2015 को समय करीब 07ः00 बजे बेहट रोड से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 रिवाल्वर लाईसेन्सी .32 बोर, 08 खोखा 15 जीवित कारतूस, 01 तंमचा नाजायज .32 बोर व 10 जीवित व 03 खोखा कारतूस, 01 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त पीयूष घायल व्यापारी का बेटा है व अभियुक्ता मंजू पत्नी है। गिरफ्तार अभियुक्ता सरोजदेवी उर्फ बुआजी गिरफ्तार अभियुक्ता मंजू देवी की सहेली है। जिसके माध्यम से 02 लाख रूपये की सुपारी की बात तय की गयी थी। घायल व्यापारी पर परिजनों द्वारा ही जान से मारने के लिये सुपारी देकर हमला कराया गया था।
पूछताछ पर अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि घायल मोहनलाल को मारने के लिए उसके ही बेटा पीयूष व पत्नी मंजू ने अपनी सहेली सरोजदेवी उर्फ बुआजी
के माध्यम से 02 लाख रूपये की सुपारी की बात कही थी तथा 01 लाख रूपये नगद
भी दिये थे। यह तीनों ने मिलकर घटना को अन्जाम दिया और बरामद 01 लाख रूपये सुपारी में ली हुई रकम है तथा बरामद मोटरसाईकिल व रिवाल्वर एंव तंमचा घटना में प्रयुक्त किये गये थे। घायल व्यापारी के बेटे पीयूष व पत्नी मंजू ने बताया कि वह मोहनलाल की चरित्रहीनता से परेशान थे वह अपनी इस आदत पर धन लुटा रहा था। इसी की वजह से यह लोग सुपारी देकर हत्या कराना चाहते थे। इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संदीप कुमार गुर्जर निवासी ग्राम शांहपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर।
2. आलोक कुमार निवासी पन्तविहार थाना सदरबाजार जनपद सहारनपुर।
3. हनी शर्मा उर्फ चैतन्य दीक्षित निवासी गोविन्दनगर थाना सदरबाजार जनपद सहारनपुर।
4. पीयूष मित्तिल निवासी मो0 मोरगंज थाना कोतवालीनगर जनपद सहारनपुर।
5. श्रीमती मंजू पत्नी मोहनलाल मित्तल निवासी मो0 मोरगंज थाना कोतवालीनगर जनपद सहारनपुर।
6. सरोज देवी उर्फ बुआजी निवासी प्रतापगंज बेहट रोड थाना को0नगर सहारनपुर।
बरामदगी
1-01 रिवाल्वर लाईसेन्सी .32 बोर, 08 खोखा व 15 जीवित कारतूस
2-01 तंमचा .32 बोर व 10 जीवित व 03 खोखा कारतूस
4-सुपारी के दिये गये 01 लाख रूपये
5-एक मोटरसाईकिल
6-घटना में प्रयुक्त मोबाइल