दुष्कर्म के आरोपी बाबा दाती महाराज सोमवार दोपहर जांच में शामिल होने के लिए क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंचेगे। दिल्ली पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए बाबा की तरफ से कहा गया कि वे दोपहर दो बजे तक क्राइम ब्रांच के चाणक्यपुरी स्थित कार्यालय में पहुंचेंगे। बाबा को शुक्रवार को पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया था।
हालांकि नोटिस भेजने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम 20 सदस्यीय एक टीम ने बाबा के पाली स्थित आश्रम भी छापेमारी करने के लिए पहुंची, लेकिन वहां से लगातार मीडिया से मुखातिब हो रहे बाबा व उनके दोनों भाई आश्रम से फरार हो गए। बाबा दाती महराज व उनके तीनो भाई अशोक, अर्जुन और अनिल पुलिस के आश्रम में पहुंचने के पहले ही अंडरग्राउंड हो गए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे से लेकर शाम सात बजे तक क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की लेकिन बाबा व उनके दोनों भाइयों का कुछ पता नहीं चला।
छापेमारी के दौरान छावनी में तब्दील था आश्रम
पाली के जिस आश्रम से बाबा लगातार मीडिया के जरिये जांच में सहयोग करने की बात कर रहे थे, वहां से वह शुक्रवार रात से गायब हो गए थे। वहीं जब शनिवार को जब दिल्ली पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय पुलिस की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई थी। आश्रम, अनाथालय, स्कूल और छात्रावास में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। राजस्थान पुलिस को यहां दाती महाराज के समर्थकों द्वारा विरोध करने की आशंका थी, ऐसे में एहतियातन आश्रम में पुलिस बल पहुंच गया था।
पुलिस ने छापेमारी में क्या क्या जब्त किए
क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा के दिल्ली स्थित फतेहपुर बेरी और राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में छापेमारी के दौरान कई फाइलें को जब्त की। साथ ही पुलिस ने बाबा के कमरे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी जब्त किया है।
इस मामले में अबतक क्या-क्या हुआ
10 जून 2018:- दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना में दाती महाराज की शिष्या ने अपने साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने दो साल पहले दिल्ली के फतेहपुर बेरी के अपने आश्रम में और राजस्थान के पाली ज़िले में मौजूद आलावास के आश्रम में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
11 जून 2018:- बाबा दाती महरराज ने फतेहपुर बेरी आश्रम से छोड़ा और पाली के आश्रम में जा पहुंचे। वहां से उन्होंने पीड़िता के शपथ का हवाला देते हुए मीडिया के जरिये जांच में सहयोग देने का ऐलान किया।
12 जून 2018:- मामले की जांच स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस से इस मामले से संबंधित जांच रिपोर्ट हासिल किए।
13 जून 2018:- बाबा दाती महाराज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया, ताकि दुष्कर्म के आरोपी बाबा दाती महाराज जांच के दौरान कहीं बाहर न चले जाएं।
14 जून 2018:- बाबा के फतेहपुर बेरी आश्रम पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छोपमारी की। करीब दो घंटे तक छापेमारी के दौरान पीड़िता के बताए गए जगह का मौका मुआयना किया।
15 जून 2018:- दोबार क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब सात घंटे तक छापेमारी की और आश्रम के 50 सेवादारों से सघन पूछताछ की। पूरे आश्रम के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।
16 जून 2018:- बाबा के पाली आश्रम में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने छापेमारी की और करीब पांच घंटे वहां मौजूद 27 सेवादारों से पूछताछ की।
क्या है दाती महाराज का मामला
दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना में पीड़िता ने दाती महाराज के खिलाफ़ तहरीर दी कि बाबा ने उनके साथ दो साल पहले दो बार बलात्कार किया। एक बार दिल्ली के फतेहपुर बेरी के अपने आश्रम में और दूसरी बार राजस्थान के पाली ज़िले में मौजूद आलावास के आश्रम में। चूंकि इल्ज़ाम संगीन थे पुलिस ने भी बाबा और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 354 यानी छेड़छाड़, 376 यानी बलात्कार और 34 यानी जुर्म करने में एक राय होने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साभार हिन्दुस्तान