मुंबई। फिल्म ‘खामोशियां’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही नई एक्ट्रेस सपना पब्बी जल्द ही लड़कों से मिड नाइट चैट करेंगी। दरअसल ये फिल्म को प्रमोट करने का उनका नया तरीका है। सपना सोशल नेटवर्किंग साइट पर आधी रात को लड़कों से चैट करेंगी।
बिपाशा ने करण ग्रोवर के लिए दिया बलिदान
एक सूत्र ने बताया, ‘ये आइडिया उनकी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने का है। फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर है इसलिए चैट फनी और फ्लर्ट से भरी होगी। हालांकि सवाल फिल्टर होंगे।’
बॉलीवुड में आजकल फिल्मों को प्रमोट करने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश की जाती है।
फ्लाइट की लेटलतीफी बनी अर्जुन और सोनाक्षी के लिए मुसीबत
करण दर्रा के निर्देशन में बनी ‘खामोशियां’ में सपना पब्बी के अलावा गुरमीत चौधरी और अली फजल लीड रोल्स में हैं। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है।
6 comments