पटनाः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है कहा कि मैं राज ठाकरे को
बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र किसी के बाप का जागीर नहीं है। महाराष्ट्र और यह देश सभी लोगों के लिए है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 10वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि गैरमराठी लोगों के ऑटो को रोकिए, उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाल ऑटो में आग लगा दीजिए। ठाकरे ने कहा था कि परिवहन विभाग शिवसेना के पास है। मैं पूंछना चाहता हूं कि इस सौदे के लिए उसे कितने पैसे मिले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 70 फीसदी परमिट गैर मराठियों को दिए गए हैं। परमिट सिर्फ मराठियों को ही दिया जाए।
ठाकरे के इस बयान पर देश में सियासी भूचाल मच गया है। ऊतर भारत के नेताओं ने इस मामले पर पीएम से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही कई नेताओं ने राज ठाकरे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले भी ठाकरे उतर भारते के लोगों के खिलाफ बोलते रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि ठाकरे जैसे लोग देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है पीएम मोदी को ठाकरे पर कार्रवाई करने का आदेश देना चाहिए। उन्होंने बीजेपी व पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि वे लोग ठाकरे की मुहिम को बढ़ावा दे रहे हैं।