नई दिल्ली: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 की धारा (1) के द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के
लिए हैदराबाद में उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में श्री असापू रामालिंगेश्वर राव की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति 21 दिसम्बर, 2015 से तीन माह की अवधि के लिए प्रभावी होगी।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 की धारा (1) के द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने केरल उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में श्री दामा शेषाद्री नायडू की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति 21 दिसम्बर, 2015 से तीन माह की अवधि के लिए प्रभावी होगी।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 की धारा (1) के द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए हैदराबाद में उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीशों के रूप में (1) श्री बुलुसू शिवा शंकर राव (2) श्री मांधाता सीताराम मूर्ति (3) श्री श्री एस रवि कुमार (4) श्री उपमक दुर्गा प्रसाद राव (5) श्री तल्लुरी सुनील चौधरी (6) श्री मल्लवोलु सत्यनाराण मूर्ति (7) श्री मिश्रीलाल सुनील किशोर जायसवाल (8) श्री अंबटी शंकर नारायण (9) श्रीमती अनीस की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति 23 जनवरी, 2016 से तीन माह की अवधि के लिए प्रभावी होगी।