लखनऊ: देवरिया के शराब व्यवसायी द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर उसकी हत्या करने जा रहे शूटर सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- प्रमोद कुमार यादव पुत्र लालचंद नि0 मोहम्मदपुर पट््टी हुलास, बसरठी, जौनपुर।
2- अंकित सिंह श्रीनेत पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सेमरा, थाना सहजनवा, गोरखपुर।
3- अनूप सिंह उर्फ लल्ला पुत्र शिवपाल निवासी नरे, थाना गगहा, गोरखपुर।
बरामदगीः
1- दो अदद तमंचा 315 बोर व 12 बोर एवं 8 कारतूस।
2- मोबाइल फोन-04 अदद।
3- कुख्यात अपराधी राहुल सिंह राजपूत का आधार कार्ड
एसटीएफ द्वारा संगठित व गिरोहबंद अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि गोरखपुर में बाहर से कुछ अपराधी आकर रूके हुए हैं तथा बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। अभिसूचना संकलन एवं सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि जनपद देवरिया का कुख्यात अपराधी कामेश्वर सिंह उर्फ डब्लू सिंह गोरखपुर जेल में निरूद्ध है। उसके साथ जौनपुर का एक अन्य अपराधी राहुल सिंह राजपूत भी गोरखपुर जेल में है। दोनों अपराधियों के द्वारा देवरिया के शराब व्यवसायी संजय सिंह से दिनांक 14-07-2015 को रू0 20000/- प्रति माह की रंगदारी मांगी गयी थी। व्यवसायी द्वारा रंगदारी का विरोध करते हुए थाना गौरीबाजार पर मु0अ0सं0 827/2015 धारा 384 भादंवि पंजीकृत करा दिया गया, जिसके कारण गोरखपुर जेल में निरूद्ध डब्लू सिंह तथा राहुल सिंह राजपूत द्वारा शराब व्यवसायी संजय सिंह की हत्या की साजिश रची गयी ।
सटीक सूचना पर एसटीएफ की गोरखपुर इकाई की टीम थाना गौरी बाजार, देवरिया की टीम कोे साथ लेकर गौरीबाजार में सक्रिय थी। आज समय करीब 13-45 बजे रूद्रपुर रोड, गौरीबाजार, देवरिया से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि यह साजिश डब्लू सिंह एवं राहुल सिंह राजपूत द्वारा रची गयी है एवं हम लोगों को आज हत्या करने के लिए भेजा गया है।
इस गिरफ्तारी से एक बड़ी घटना होने से बचा ली गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को थाना गौरीबाजार, देवरिया में दाखिल कर स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।