लखनऊ: एस0टी0एफ0 को वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी कल्ला को जनपद आगरा से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1- कल्ला पुत्र राम सिंह निवासी- महाराजपुर थाना बाडी जनपद धौलपुर राजस्थान। (पुरस्कार रू0 12,000/-)
पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ महोदय द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियो तथा लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधियों के विरूद्व अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एस0टी0एफ0फील्ड यूनिट आगरा में एक टीम गठित कर जनपद आगरा व आसपास के जनपदों एवं राज्यों में लूट/डकैती एवं अन्य घटनाओ को अंजाम देने वाले सक्रिय अपराधियों की गिरफतारी के संबंध में अभिसूचना संकलन एवं जमीनी सूचना एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा था । अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 06-12-2015 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 129/2013 धारा 395/412 भादवि थाना खन्दौली जनपद आगरा से वांछित एवं लगातार फरार चल रहे रू0 12,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी कल्ला पुत्र राम सिंह पेट्
रोल पम्प के पास आंवल खेडा जलेसर रोड थाना बरहन जनपद आगरा में मौजूद है एवं वह कहीं जाने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 टीम निर्धारित स्थान पेट्रोल पम्प के पास आंवल खेडा जलेसर रोड थाना बरहन जनपद आगरा पहुॅच गयी तथा अभियुक्त कल्ला उपरोक्त को दिनांक 06-12-2015 को सांय समय-4.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम कल्ला पुत्र राम सिंह निवासी- महाराजपुर थाना बाडी जनपद धौलपुर राज0 बताया। अभियुक्त ने बताया कि वह वर्ष 2013 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है । वह बीहड क्षेत्र के जनपद बाडी का रहने वाला है एवं राजस्थान के जनपद बसई डांग/धौलपुर/आगरा उ0प्र0 एवं अन्य जनपदों के बीहड के कुख्यात अपराधियांें से उसके सम्बन्ध है तथा वह उन सभी के सम्पर्क में रहता है । अभियुक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी जनपद बाडी/बसई डांग/धौलपुर राज0 एवं अन्य जनपदों से की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्त को थाना बरहन, जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 129/2013 धारा 395/412 भादवि में दाखिल किया गया हेै। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बरहन, जनपद आगरा द्वारा की जा रही है।