लखनऊ: उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से बालसंग्रहालय में 25 अक्टूबर , 2015 से शुरू 15 दिवसीय प्रदर्शनी के प्रति खादी प्रेमियों में भारी उत्साह दिख रहा है। प्रदर्शनी में खादी के 72 स्टाॅल और ग्रामोद्योग व अन्य 103 स्टाॅल लगाए गए हैं। खादी के स्टाॅलों में सूती, ऊनी एवं रेशमी खादी की रजाई, गद्दे, बेडशीट और कपड़े आकर्षण का केेन्द्र है।
उप कार्यापालक अधिकारिी श्री जी0के0 त्रिवेदी ने बताया कि उ0प्र0 खादी का सबसे बड़ा बाजार है। परन्तु अन्य प्रदेशों की अपेक्षा यहां उत्पादन कम है। प्रदर्शनी का आज छठंवाँ दिन है।
1 comment