लखनऊ: भू-गर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 16 से 22 जुलाई तक पूरे प्रदेश में ‘भूजल सप्ताह‘ मनाया गया था, जिसमंे समस्त जनपदों में वर्षा जल संचयन, भूजल रिचार्जिंग, जल के संतुलित उपयोग आदि के बारे में आमजन, खासकर स्कूली बच्चों के बीच जागृति उत्पन्न करने के लिए प्रतिदिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, श्री चन्द्र प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया कि कल 22 जुलाई को भूजल सप्ताह के समापन अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता, श्री राज किशोर सिंह, लघु सिंचाई, भू-गर्भ जल एवं पशुधन मंत्री करेंगे तथा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त भाग लेंगे।
प्रमुख सचिव ने बताया कि पूर्वान्ह 10ः30 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक आयोजित होने वाले इस समारोह में भूजल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।