अंबाला: रेलवे ट्रैक, रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों पर सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाइये, क्योंकि इन जगहों पर सेल्फी लेने के चक्कर में आपको अब जुर्माने के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। रेलवे द्वारा जारी किए आदेशों के तहत ट्रेन में अब सेल्फी लेने पर मनाही कर दी गई है।
लगातार बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं के कारण रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में रेलवे ने आदेश जारी कर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं जो जल्द ही सभी मुख्यालयों पर पहुंच जायेंगे। रेलवे अधिकारीयों की मानें तो आदेश मिलते ही इनका सख्ती से पालन किया जायेगा।
ट्रेन में सफर के दौरान सेल्फी लेते हुए पकड़ा गया तो उसके ऊपर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना अदा न करने की सूरत में व्यक्ति को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। रेल विभाग के अधिकारियों की मानें तो सेल्फी लेने के चक्कर में पिछले दिनों कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है और जब यात्री प्लेटफॉर्म, ट्रेन के दरवाजों में सेल्फी लेते हैं तो वो भी खतरनाक है, इस कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए आदेश पारित किए गए हैं, लेकिन अभी वो आदेश मुख्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे आदेशों को सख्ती से पालन किया जाएगा।