देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी देश-विदेश में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अब इस शहर को किसी की नजर लग गई है। शहर की सुंदरता लगातार घटती जा रही है। अवैध खनन ने शहर को बदरंग कर दिया है, लेकिन कोई खनन को रोकने के लिए गंभीर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
मसूरी की हरियाली को बचाने के लिए अस्सी के दशक मे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कड़े कदम उठाए थे। साथ ही 1838-1884 में भारत की सर्वोच्च अदालत ने मसूरी की चार दर्जन से अधिक चूना खदानें बंद करा दी थी, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि जिस स्थान पर सुप्रीम कोर्ट ने खदानें बंद कराई थी, वहीं धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। एंटी माइनिंग सेल का कहीं अता-पता नहीं है, जिससे शहर की खूबसूरती लगातार कम होती जा रही है।
5 comments