नई दिल्ली: समस्त भारतीय रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2016 की आज शुरूआत हुई और इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने तथा भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने में जनता की भागीदारी विषय दिया है। रेलवे बोर्ड में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री ए. के. मित्तल ने रेलवे के एकत्र हुए अधिकारियों/ कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसी तरह के समारोह विभिन्न जोनल रेलवे मुख्यालयों और भारतीय रेलवे के प्रमुख कार्यालयों में आयोजित किए गए जहां कार्यालय प्रमुखों ने शपथ दिलाई। इस शपथ का उद्देश्य पदाधिकारियों को अपनी गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता लाने और उत्साह के साथ भ्रष्टाचार से लड़ने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाना है।
इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान रेलवे की फील्ड इकाइयों द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। युवाओं को संवेदनशील बनाने और इस उद्देश्य को प्राप्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और भारतीय रेलवे द्वारा व्याख्यान, पैनल चर्चाओं, वार्ताओं, विचार-विमर्श, नाटकों और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं आदि का स्कूलों और कॉलेजों में बड़ी संख्या में आयोजन किया जा रहा है। ईमानदार शासन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए नागरिकों और संगठनों / कॉरपोरेट्स द्वारा भी दो ‘निष्ठा शपथ’ ऑन लाइन ली जायेंगी।