लखनऊ: “कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है बढ़े हुए भत्तों की सौगात, प्रस्ताव सीएम के पास” शासन के वित्त विभाग ने सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के भत्तों की संस्तुतियों को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिलते ही इसे कैबिनेट की मंजूरी लेने की कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों के परीक्षण का काम वित्त विभाग ने पूरा कर कैबिनेट की मंजूरी से जुड़ा प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसमें एचआरए सहित सभी प्रमुख भत्तों को शामिल किया गया हैं।
जानकार बताते हैं कि वित्त विभाग ने राज्य वेतन समिति की कई भत्तों से जुड़ी संस्तुतियों पर कैंची चलाई है और राज्य के सीमित संसाधन का हवाला देते हुए प्रस्ताव तैयार किया है। हालांकि अभी इस पर निर्णय होना बाकी है। मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा के बाद तय होगा कि इसे कब कैबिनेट में निर्णय केलिए लाया जाए। भत्तों से जुड़ी सभी प्रमुख संस्तुतियों की रिपोर्ट प्रकाशित कर चुका है। कर्मचारियों को उस पर अमल का बेसब्री से इंतजार है।