23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमेरिका में हुआ बड़ा उलटफेर, हिलेरी को पछाड़कर व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

देश-विदेश

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे। यूएस नेटवर्क्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में ‘बड़ा उलटफेर’ करते हुए रिपब्लिकन ट्रंप ने डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को आश्चर्यजनक रूप से पछाड़ दिया, और उनकी जीत में फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना तथा ओहायो जैसे अहम राज्यों में मिली जीत का महती योगदान रहा।

इससे पहले, अमेरिका में मंगलवार को हुई वोटिंग के खत्म होने के साथ ही आने शुरू हुए एक्ज़िट पोलों में लगभग शुरू से ही डोनाल्ड अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी पर बढ़त बनाए हुए थे। अमेरिका के 240 साल के इतिहास में प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहीं डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को ज़ोरदार झटके देते हुए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप प्रमुख राज्य ओहायो के बाद फ्लोरिडा और उत्तरी कैरोलिना में भी जीत हासिल की थी।

ट्रंप को ऊटा, आयोवा, फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना, दक्षिणी कैरोलिना, केन्टकी, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना, ओकलाहोमा, टेनेसी, अलाबामा, मिसीसिपी, टेक्सास, कन्सास, व्योमिंग, उत्तरी डकोटा, दक्षिणी डकोटा, अरकान्सास, नेब्रास्का, लूसियाना, मोन्टाना, ओहायो, मिसूरी, जॉर्जिया तथा इदाहो राज्यों में जीत हासिल हुई।

दूसरी ओर, हिलेरी क्लिंटन को वरमॉन्ट, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, मैसाच्यूसेट्स, मेरीलैंड, डेलावर, इलिनॉयस, रोड आईलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयार्क, कनेक्टिकट, न्यू मैक्सिको, वर्जीनिया, कोलोराडो, कैलिफोर्निया, ओरेगॉन, वॉशिंगटन, नेवाडा तथा हवाई में जीत मिली।

अपनी जीत के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि काम तो अब शुरू हुआ है, और हम मिलकर इस तरह काम करेंगे कि आप लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यह मेरे लिए सम्मान है और मैं अपने देश को प्यार करता हूं। ट्रंप ने कहा, सभी कह रहे थे कि यह ऐतिहासिक है, लेकिन यह ऐतिहासिक तब होगा, जब हम बड़े काम करेंगे, और हम यह ज़रूर करेंगे।

अगले साल 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति को रूप में शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस सीक्रेट सर्विस का भी धन्यवाद दिया. ट्रंप ने कहा कि राजनीति काफी टफ रही है. आपके समर्थन का धन्यवाद. इनके अलावा ट्रंप ने मेलानिया, डॉन, इवान्का, एरिक तथा टिफैनी को भी जीत के लिए धन्यवाद दिया।

ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि भुलाए गए महिला और पुरुष अब भूले हुए नहीं रहेंगे। हम देश की आधारभूत संरचना में सुधार करेंगे और हमारा देश किसी से पीछे नहीं रहेगा।

जीत के भाषण में ट्रंप ने कहा कि हमारे पास आर्थिक सुधार के लिए बड़ी योजना है। हम अपना विकास दोगुना करेंगे। हम हर उस देश के साथ चलेंगे, जो हमारे साथ चलना चाहता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारा पूरा चुनाव प्रचार केवल प्रचार नहीं था। इसमें वे महिला और पुरुष जुड़े थे, जो अपना और अपने परिवार का बेहतर भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा, मैं सभी के सामने यह प्रण लेता हूं कि मैं हर अमेरिकी के लिए राष्ट्रपति बनूंगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी बताया कि कुछ ही देर पहले हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें फोन किया, और जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा, मैंने भी उन्हें चुनाव के दौरान अच्छी चुनौती पेश करने के लिए बधाई दी। हम देश के लिए उनकी सेवा की कद्र करते हैं।

साभार एनडीटीवी इंडिया

Related posts

8 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More