लखनऊ: यूपी के संत कबीरनगर में सांसद और विधायक के बीच जूतमपैजार बाद गुरूवार को मेहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि, सांसद और विधायक दोनों लखनऊ पहुंच चुके हैं। मैं उन्हें अनुशासनहीनता के बारे में समझाने की कोशिश करूंगा जो हमने वहां देखा था। उन्हें कैसे व्यवहार करना है, इस पर सख्त निर्देश दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि, गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देर पार्टी कार्यालय पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, इस घमासान को लेकर पार्टी नेतृत्व बेहद गंभीर है और इसीलिए दोनों ही जिम्मेदारों को गुरुवार को ही लखनऊ बुलाया गया। वहीं सांसद शरद त्रिपाठी दोपहर में ही लखनऊ पहुंच गए थे।
इससे पहले सांसद शरद त्रिपाठी ने बुधवार को कहा था कि, मुझे इस घटना पर खेद है और मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं। जो कुछ भी हुआ वह मेरे सामान्य व्यवहार के खिलाफ था। अगर मुझे प्रदेश अध्यक्ष तलब करते हैं तो मैं उनके सामने अपना पक्ष रखूंगा।
बता दें कि, संतकबीरनगर जिले की कलेक्ट्रेट में राज्य मंत्री आशुतोष टंडन की अगुआई में बुधवार को जिला कार्ययोजना समिति की बैठक हुई थी। इस दौरान शिलापट में नाम ना होने को लेकर भाजपा विधायक राकेश बघेल और भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी में विवाद हो गया था। इस दौरान सांसद ने विधायक को खींचकर जूते से मारा, जबकि विधायक ने भी सांसद को कई तमाचे जड़ दिए। source: oneindia