नई दिल्ली: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने देश के बाकी हिस्सों सेपंजाब के कासोवाल एन्क्लेव को जोड़ने के लिए रावी नदी पर निर्धारित समय से काफी पहले एक नये स्थायी पुल का निर्माण करते हुए इसे उपयोग के लिए खोल दिया है। लगभग 35 वर्ग किलोमीटर का यह क्षेत्र इससे पूर्व सीमित भार क्षमता के पंटून पुल के माध्यम से जुड़ा था।
यह पंटून पुल हर वर्ष मानसून से पहले ही ध्वस्त हो जाता था या फिर नदी की तेज धाराओं में बह जाता था। इसके कारण मानसून के दौरान नदी के पार की हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि किसानों द्वारा उपयोग में नहीं लाई जा सकती थी। स्थानीय आबादी और सेना (एन्क्लेव की संवेदनशीलता को देखते हुए) के लिए एन्क्लेव से सभी मौसमों में संपर्क बनाए रखने के लिए ए क्लास 70 स्थायी पुल की आवश्यकता थी। सीमा सड़क संगठन ने एक ही स्थायी पुल के माध्यम से इस अवधारणा को पूर्ण करने की योजना बनाई।
484 मीटर के इस पुल का निर्माण प्रोजेक्ट चेतक के 49 सीमा सड़क कार्यबल (बीआरटीएफ) के 141 ड्रेन मेंटेनेंस कॉय के द्वारा किया गया है। पहुँच मार्ग को छोड़कर इस पुल पर 17.89 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसमें 30.25-मीटर लंबाई के 16 सैल हैं।
सीमा सड़क संगठन ने वैसाखी के समय कासोवाल पुल को खोलने की योजना बनाई थी ताकि किसान अपनी फसल को आसानी से बाजार तक पहुंचा सकें। इसके 16वें और अंतिम सेल डिवीजन को 15 मार्च, 2020 को पूरा कर लिया गया और कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 23 मार्च को काम बंद से पूर्व इसपर सुरक्षात्मक कार्यों का निर्माण चल रहा था। फसल के मौसम के दौरान स्थानीय लोगों को परेशानी से बचाने और पानी के जबरदस्त प्रवाह के कारण पुल को क्षतिग्रस्त न होने देने को सुनिश्चित करने एवं मानसून में नदी के बदलते प्रवाह को देखते हुए, सीमा सड़क संगठन ने पंजाब सरकार और गुरदासपुर जिला प्रशासन से संपर्क कर कार्य को जारी रखने के लिए आवश्यक अनुमोदन प्राप्त किया।
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा कि बीआरओ की टीमों ने सभी आवश्यक कोविड-19 सावधानियों को अपनाते हुए इस कार्य को पूर्ण किया।
उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए, नदी के किनारों के कार्य को थोड़े समय में पूरा कर लिया गया। वैसाखी के बाद पहले सोमवार को यह पुल खोल दिया गया ताकि अपनी फसल को ट्रैक्टर के माध्यम से बाजार तक पहुँचाने वाले किसानों इसका उपयोग कर सकें।