अहमदाबाद से एक बेहद सनसनीखेज ख़बर सामने आ रही है जहां पर कर्ज तले दबे एक व्यवसायी ने मंगलवार की सुबह अपने घर पर पत्नी और दोनों बेटियों गोलियां से भूनकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना एक बेटी को हायर एजुकेशन के लिए विदेश भेजे जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद हुई है। अभियुक्त की पहचान 50 वर्षीय धर्मेश शाह के तौर पर हुई है जो कंस्ट्रक्शन बिजनेस का मालिक है।
असिस्टेंट कमिश्न ऑफ पुलिस (एसीपी) एस.एन. ज़ाला के मुताबिक, शाह ने रतनाम टावर के अपने अपार्टमेंट में लाइसेंस वाले पिस्तौल से पहले अपनी पत्नी अमीबेन को मौत के घाट उतारा। उसके बाद उसने 24 वर्षीय हेली और 18 वर्षीय खुशी को अलग 12 बोर की बंदूक गोली मारी। पुलिस का कहना है कि पूरे परिवार को खत्म करने की बाद उसकी मंशा खुदकुशी करने की थी।
सैटेलाइट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया- तीनों को मारने के बाद शाह ने अपनी कंपनी के एक इंजीनियर को फोन कर बताया कि वह खुदकुशी करने जा रहे हैं। हालांकि, जब इंजीनियर घर पर पहुंचा तो देखा कि शाह अपनी योजना के अनुसार खुदकुशी नहीं की है। शाह ने बाता में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।