लखनऊ: भुरअ पुत्र स्व0 शिवराम निवासी ललतापुरवा, तहसील-सिधौली, जनपद सीतापुर द्वारा 08 मई, 2018 को की गई आत्महत्या के संबंध में जिला अधिकारी सीतापुर को उप जिलाधिकारी सिधौली द्वारा जांच के उपरान्त उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के अनुसार श्री भुरअ पुत्र स्व0 शिवराम के नाम लगभग चार बीघा जमीन है साथ ही वह मजदूरी भी करता था।
तहसीलदार सिधौली द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के अनुसार श्री भुरअ की पत्नी श्रीमती बब्बी के नाम पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड भी बना है, जिस पर राशन भी दिया जाता है। मृतक के माता को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास भी आवंटित किया गया गया है, जो निर्माण के अंतिम चरण में है। मृतक के भाई का नाम भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची में है।
मृतक ने बैंक आॅफ इंडिया शाखा इटौजा जनपद लखनऊ से केकेसी ऋण लिया था, जिसकी वसूली के लिए बैंक द्वारा नोटिस दी गई थी। आख्या में यह भी बताया गया है कि बैंक आॅफ इंडिया का कोई व्यक्ति भी घर आया था, जो पैसा जमा करने के लिए कह रहा था। यह ऋण वर्ष 2015 में लिया गया था। मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि 3-4 महीने से मृतक परेशान रहता था, जिसकी वजह से वह शराब सेवन का आदी हो गया था। मृतक द्वारा लिए गए ऋण का संबंध सीतापुर जनपद से नहीं है।