लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को बुलेट ट्रेन के लिए मुफ्त जमीन देने की बात कही है हालांकि ऐसा तभी होगा जब बुलेट ट्रेन के लिए नई ट्रैक को लखनऊ-आगरा ग्रीन फील्ड्स एक्सप्रेस वे के साथ बने और
रेल मंत्री सुरेश प्रभु को लिखी चिट्ठी में सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार आगरा और लखनऊ के बीच भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है अगर केंद्र सरकार इस एक्सप्रेसवे के साथ बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक का निर्माण करवाती है तो राज्य सरकार मुफ्त में जमीन मुहैया करवाएगी।
अखिलेश यादव ने इटावा में बन रही रेलवे लाइन के लिए भी आर्थिक प्रबंध करने को कहा है अखिलेश ने इसके लिए बजट में प्रावधान करने का भी आग्रह किया है साथ ही मंधाना-पांकी रेलवे ट्रैक को फिर से बनवाए जाने की भी मांग की है सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक कम करने के लिए अखिलेश ने रेलवे ब्रिज बनवाने की भी मांग की है।