लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों को 10 दिनों की ड्यूटी के उपरान्त एक दिवस का रेस्ट (आॅफ ड्यूटी) प्रदान किए जाने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन लम्बी और अनियमित अवधि की ड्यूटी की जाती है। अत्यधिक ड्यूटी और अनियमित अवधि होने के कारण पुलिसकर्मी शारीरिक थकान और मानसिक तनाव में रहते हैं। इसका सीधा प्रभाव उनके स्वास्थ्य, व्यवहार और कार्याें की गुणवत्ता पर पड़ता है। इस कारण वे अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक प्रतिबद्धताओं का भी सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर पाते हैं। इनके मद्देनजर मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है।