लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न राज्यों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों से लाॅक डाउन अवधि में अपनी आजीविका वाले स्थान पर बने रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा देशवासियों से 21 दिनों के लाॅक डाउन का आह्वान करते हुए जनता से यह अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों से न निकलें और यथा स्थान-जहां हैं वहीं बने रहें। लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी का दायित्व है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। इसके दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान श्रमिकों की यात्रा उनके तथा उनके परिवार सहित अन्य सम्बन्धियों तथा गृह जनपद के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को जोखिम में डाल सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी की अपील के क्रम में अन्य राज्यों में निवासरत प्रदेश के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने राज्य में लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा तथा उत्तराखण्ड सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर उनके राज्यों में प्रदेश के निवासियों को सभी व्यवस्थाएं यथा स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में रहने वाले अपने नागरिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है।