हरिद्वार: अर्द्धकुंभ मेला 2016 के सकुशल सम्पन्न होने पर राज्य सरकार द्वारा की गयी अभूतपूर्व एवं अविश्वसनीय व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत का सम्मान किया गया। हरिद्वार के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी संगठन, धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गौतम फार्म हाऊस कनखल, हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। स्वागत समारोह में भावपूर्ण शब्दों में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अर्द्धकुंभ मेला 2016 के निष्पक्ष, पारदर्शी तथा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अर्द्धकुंभ 2016 में परंपरा के विपरीत इस बार अधिकांश कार्य स्थाई प्रकृति के किये गये। ललतारौ पुल, लालपुल, धनुषपुल तथा सड़क इत्यादि के ऐसे कार्य हैं, जो आगामी मेलों के लिए भी वरदान सिद्ध होंगे। मेले में की गयी लाईटिंग व्यवस्था की खूबसूरती पूरे देश विदेश में सराही गयी। मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के नागरिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम शर्मा ने किया।