लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स-2023 में सम्मिलित हुए विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों के साथ अलग-अलग बैठक की। द काउंसिल ऑफ ई0यू0 चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स इन इण्डिया की निदेशक डॉ0 रेनू शॉम के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 05-06 वर्षां में बेहतर कानून व्यवस्था तथा अवसंरचना के विकास के लिए किये गये कार्यां से उत्तर प्रदेश देश और दुनिया में निवेश के सबसे आकर्षक और अनुकूल गन्तव्य के रूप में उभरा है। प्रदेश में सस्ता श्रम, बेहतर कानून व्यवस्था, पर्याप्त लैण्ड बैंक तथा 25 सेक्टोरियल पॉलिसीज हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निरन्तर विकास किया जा रहा है। प्रदेश में अच्छी कनेक्टिविटी है। 06 एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो चुका है। प्रदेश में 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। 10 अन्य एयरपोर्ट विकसित किये जा रहे हैं। राज्य के 05 शहरां में मेट्रो रेल संचालित है तथा आगरा में मेट्रो रेल परियोजना पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। वाराणसी से हल्दिया के बीच इनलैण्ड वॉटर-वे संचालित है तथा 08 अन्य इनलैण्ड वॉटर-वे पर कार्य चल रहा है। प्रदेश बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाला राज्य है, जिसमें मेट्रो तथा रैपिड रेल जैसे अत्याधुनिक साधन सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 का बहुत बड़ा बेस है। प्रदेश में वर्तमान में 96 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाइयां हैं। पहले यह क्षेत्र शासन की उपेक्षा के कारण दम तोड़ रहा था। वर्ष 2017 में सत्ता में आने के बाद हमने एम0एस0एम0ई0 को एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) के रूप में प्रोत्साहित किया। वर्तमान में उत्तर प्रदेश एम0एस0एम0ई0 के माध्यम से 01 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का एक्सपोर्ट कर रहा है। निवेशक एम0एस0एम0ई0 से टाइअप कर उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करें। राज्य में न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप निवेश को सुगमता प्रदान करता है। प्रदेश में बैंक और वित्तीय संस्थाएं वित्तीय पोषण के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों जैसे पैकेजिंग, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, टेक्सटाइल्स, चिकनकारी, ओलिव ऑयल के क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की। साथ ही, मुख्यमंत्री जी को प्रदेश में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।