लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेपाल में आए विनाशकारी भूकम्प से प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्य हेतु राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से नेपाल की हर सम्भव मदद कर रही है। इस पुनीत कार्य में प्रदेश की जनता भी अपना भरपूर योगदान कर रही है।
मुख्यमंत्री से आज यहां उनके सरकारी आवास पर समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ‘साजन’ व श्री उदयवीर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। इस मौके पर सदस्यों ने नेपाल में किए गए राहत कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने युवजन सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा नेपाल में किए गए कार्यों की सराहना की। श्री साजन ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक दल ने पिछले दिनों काठमाण्डू और आस-पास के इलाकों में भूकम्प से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण किया। इसके अलावा, वहां फंसे लोगों को निकालकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता भी की।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल मौजूद थे।