लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में बीते दिनों बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा में हुए पेट्रोल पंप के मैनेजर श्री आंनद स्वरूप मिश्रा हत्या कांड का संज्ञान लेते हुए परिजनों से सायंकाल मुलाकात कर उनको सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, पुलिस महानिरीक्षक को इस मामले में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को 05 लाख रुपये की आर्थिक मदद तत्काल देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से मिलने वाली सभी प्रकार की सहायता दी जाए। साथ ही, मुख्यमंत्री राहत कोष से 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी श्रीमती सुमित्रा मिश्रा को मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई। इस अवसर पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे ।