लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल दिनांक 12 अप्रैल, 2016 को कन्नौज में
‘इण्टरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क’ तथा 140 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले 01 लाख लीटर क्षमता के काऊ मिल्क प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री यादव कन्नौज जनपद के तेजी से विकास के लिए 116456.59 लाख रुपए लागत की 256 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के तहत 3437 पात्र लोगों को लाभान्वित भी करेंगे। इसमें 568 मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप, 848 मेधावी छात्र-छात्राओं को संशोधित कन्या विद्याधन, 71 लाभार्थियों को ई-रिक्शा, 300 लोहिया आवास, समाजवादी पेंशन योजना के 500 लाभार्थी शामिल हैं।
इसके अलावा निर्माण कार्यों में लगे हुए 500 श्रमिकों को साइकिल सहायता, 10 लोगों को कृषक दृर्घटना बीमा योजना का लाभ, 25 को कौशल विकास मिशन, 15 को डी0बी0टी0 कृषक, 15 को भूमि सेना योजना, 25 को मिनी कामधेनु योजना/माइक्रो कामधेनु योजना का लाभ, 460 लाभार्थियों को जनेश्वर मिश्र ग्राम-सोलर पावर पैक तथा 100 लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभान्वित करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जिन 150 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें 56626.97 लाख रुपए लागत की लोक निर्माण, उत्तर प्रदेश जल निगम, यू0पी0 सिडको, विद्युत विभाग, दुग्ध संघ, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-10, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-24, राजकीय निर्माण निगम तथा सेतु निर्माण निगम परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जिन अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें स्पोर्टस स्टेडियम सौरिक, छिबरामऊ, महामाया आई0टी पाॅलिटेक्निक कन्नौज, 30 हजार लीटर दैनिक क्षमता वाले गसीनपुर दुग्ध अवशीतन संयन्त्र, छिबरामऊ में निर्मित अग्निशमन केन्द्र तथा तिरवा अग्निशमन केन्द्र, जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेण्टर एवं छिबरामऊ में 100 शैय्या युक्त चिकित्सालय शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त श्री यादव 59829.62 लाख रुपए लागत की 106 योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण, उत्तर प्रदेश जल निगम, यू0पी0 सिडको, विद्युत विभाग, दुग्ध संघ, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-24, राजकीय निर्माण निगम तथा सेतु निर्माण निगम के कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जनपद कन्नौज में गंगा नदी पर कुसुमखोर सेतु सहित विभिन्न सड़कों एवं सेतु, पेयजल से सम्बन्धित योजनाओं, शिक्षा, सौर ऊर्जा, मेहदी घाट का विकास, विद्युत व्यवस्था, सेण्टर आॅफ एक्सीलेन्स फाॅर वेजिटेबुल तथा सरकारी भवनों समेत अन्य विभिन्न विकास कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे।