देहरादून: प्रदेश में फिल्म निर्माण हेतु अवस्थापना विकास, शूटिंग स्थलों का निर्माण, फिल्म निर्माण एवं प्रर्दशन एवं प्रर्दशन के माध्यम से रोजगार, पर्यटन को बढ़ाने एवं क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘उत्तराखण्ड फिल्म नीति 2015‘‘ के अंतर्गत मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ‘‘उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद‘‘ का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि परिषद् में तिग्मांशु धुलिया एवं हेमन्त पाण्डेय को उपाध्यक्ष के पद पर नामित किया गया है। इसके साथ ही सदस्य के रूप में नरेन्द्र सिंह नेगी, मथुरा दत्त भट्ट, हीरा सिंह राणा, सुश्री मीना राणा, शिव पैन्यूली, विक्की योगी, जय प्रकाश गायत्री, चन्द्र दत्त तिवारी, एस0पी0एस0नेगी, कुंवर राम सिंह नेगी, सुदर्शन शाह, बाबू राम शर्मा, महेश प्रकाश, सतीश शर्मा, मनीष वर्मा को नामित किया गया है, तथा इसके अतिरिक्त सचिव वित्त, सचिव सूचना, सचिव पर्यटन, सचिव संस्कृति, सचिव उद्योग, सचिव नागरिक उड्डयन विभाग पदेन सदस्य होंगे। परिषद में महानिदेशक सूचना, सदस्य सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
उन्होने बताया कि परिषद् के उपाध्यक्ष तथा नामित सदस्यों का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष का होगा। फिल्म विकास परिषद् एक स्थाई संस्था होगी और अध्यक्ष सहित एक तिहाई सदस्य के साथ परिषद् का कोरम पूर्ण माना जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश के बाहर की फिल्मों को सहायता देने आदि के मूल्याकंन हेतु एक मूल्याकंन समिति का गठन भी किया जा रहा है, समिति में सुदर्शन जुयाल अध्यक्ष तथा अजय सिंह एवं चन्द्रवीर गायत्री सदस्य के रूप में नामित किये गये है। परिषद में प्रदीप भण्डारी, प्रकाश रावल एवं श्रीमती रेखा धस्माना उनियाल विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर रहेंगे।
17 comments