लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आगामी 28 अक्टॅूबर .2016 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय धनुवासाँड, मोहनलालगंज, लखनऊ में विद्यार्थियों को ’’थाली व गिलास वितरण योजना’’ का शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण व बेसिक शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारी द्रुत गति से कार्य कर रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए निदेशक, मध्यान्ह् भोजन प्राधिकरण श्री हेमंत कुमार ने बताया कि सचिव, बेसिक शिक्षा श्री अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 15 अक्टॅूबर को प्राधिकरण कार्यालय में बर्तन वितरण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बर्तन आपूर्तिदाता फर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सचिव बेसिक शिक्षा ने आपूर्तिकर्ताओं द्वारा बर्तन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में समय-सीमा बढ़ाये जाने के अनुरोध पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयावधि मंे बर्तनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।
श्री सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जनपदों में कार्यरत जिला/मण्डलीय समन्वयक, मध्यान्ह भोजन योजना के समन्वयकों को बर्तनों के सैम्पल जनपद/विकास खण्डों हेतु उपलब्ध करा दिये गये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बर्तन वितरण किए जाने हेतु स्थल चयन व बर्तनों के आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा हेतु गत 22 अक्टॅूबर को प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सचिव द्वारा अधिकारियों को समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।
श्री ंिसंह ने बताया कि आपूर्तिदाता फर्माें को बर्तन पहुँचाने हेतु जनपदवार/तिथिवार रूट चार्ट न उपलब्ध कराने व आपूर्ति में बिलम्ब हेतु नाराजगी व्यक्त की गयी। विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के बाबत कड़े निर्देश दिए गये। मुख्यमंत्री द्वारा बर्तन वितरण कार्यक्रम की तैयारी हेतु मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण व बेसिक शिक्षा विभाग युद्धस्तर पर तैयारी में जुट गये हैं।