नई दिल्ली: वरिष्ठ रखरखाव स्टाफ अधिकारियों का कॉनक्लेव 23-24 दिसम्बर, 2016 को नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क के पश्चिमी वायु कमान के तत्वाधान में एयर फोर्स स्टेशन हिन्डन में आयोजित किया गया।
इस कॉनक्लेव का उद्घाटन पश्चिमी वायु कमान के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर एयर मार्शल एम जे एस ढिल्लौन एवीएसएम द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता भारतीय वायुसेना के मैनटिनेन्स कमान के प्रभारी वायुसेना अधिकारी एयर मार्शल पी पी खांडेकर द्वारा की गई। भारतीय वायुसेना के सभी ऑपरेशनल कमानों, प्रशिक्षण कमानों एवं मैनटिनेन्स कमानों के वरिष्ठ रखरखाव स्टाफ अधिकारियों ने इस कॉनक्लेव में हिस्सा लिया। कॉनक्लेव में अधिकतम संचालन, प्रिवेंटिव मैनटिनेन्स की संवर्धित गुणवत्ता, आधुनिकीकरण एवं अन्वेषणात्मक प्रयासों पर फोकस के साथ वर्तमान रखरखाव सहायता संबंधी चुनौतियों का जायजा लिया गया। सप्लाई चैन मैनेजमेंट में सुधार के साथ मैनटिनेन्स जवानों के कौशल/ज्ञान स्तर में निरंतर सुधार लाने की आवश्यकता पर भी विचार किया गया। समापन संबोधन में एओएम ने भारतीय वायुसेना के सभी संचालनगत दायित्वों में शानदार सहायता की दिशा में चुनौतियों को पूरा करने में सभी मैनटिनेंस जवानों को सक्रिय, नवप्रवर्तक एवं आत्मनिर्भर बनने को प्रोत्साहित किया।
5 comments