देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक से पूर्व मंत्रिपरिषद् की बैठक हुई। इसमें मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को उत्तराखंड में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं में किए गए सुधार और कृषि, उद्योग सहित पुनः प्रारंभ की गई आर्थिक गतिविधियों के बारे में भी बताया गया।
आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी आयुष विभाग द्वारा तैयार किये गये आयुष किट भेंट किए।