17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मोदी जी के नेतृत्व मे सम्पन्न और समृद्ध हो रहा है देश: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि मा0 उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सिद्धार्थ नगर के बांसी माघ मेला मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया गया। कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सम्पन्न और समृद्ध हो रहा है। सुशासन-विकास-और रोजगार डबल इंजन सरकार की देन है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, श्री सहजानन्द राय, पूर्व मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक डुमरियागंज श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री कन्हैया पासवान, श्री राम जियावन मौर्य आदि उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 09 वर्ष गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। हम सभी को गौरव की अनुभूति होती है जब युनाइटेड नेशन में मा0 प्रधानमंत्री जी कहते है कि हमने विश्व को बुद्ध दिया है ,युद्ध नही। डबल इंजन की सरकार के माध्यम से गरीबो के जीवन को खुशहाल करने के लिए योजनाओं का अंबार लगा हुआ है। मा0 प्रधानमंत्री जी गरीबो के मसीहा बनकर उनकी सेवा में समर्पित रहते है। सरकार द्वारा आवास, गैस कनेक्शन,विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, और अन्य बुनियादी सुविधायें दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी को 90 दिन की मनरेगा की मजदूरी आवास निर्माण हेतुु दी जाती है। 2019 से किसानो को रू0 6000 प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि के रूप में दी जा रही है। कोरोना काल से 80 करोड़ लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। देश/प्रदेश में सेतुओं का जाल बिछाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी सफाईकर्मी का पैर धोकर उन्हे सम्मान देते है। मनरेगा द्वारा गांवों में अन्त्येष्टि स्थल बनाया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने मंत्र दिया है कि सबका साथ-सबका विकास। प्रत्येक गरीब को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। वह चाहे जिस किसी भी जाति/धर्म का हो। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की ताकत बढ़ी है। अपने गांव में अमृत सरोवर/जलाशय के सफाई कर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करे। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी कहते है हम किसी को छेड़ेगे नही और जो हमे छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेगे नही। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा0 प्रधानमंत्री जी के केन्द्र सरकार के 09 वर्ष तथा मा0 मुख्यमंत्री जी को राज्य सरकार के 06 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी बधाई दी।
सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने मा0 उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी का स्वागत करते हुए कहा सिद्धार्थनगर में 25 हजार आवास दिये गये है। आज विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री जी को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कहा है। स्वयं सहायता समूहो का गठन कराकर महिलाओ को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। आज जनपद सिद्धार्थनगर में नई रेल लाइन हेतु किसानो का मुआबजा मिल रहा है। सिद्धार्थनगर आकांक्षी जनपद से अग्रणी जनपद बन रहा है।
विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह ने उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी का स्वागत करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी के केन्द्र सरकार में 09 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बधाई दी। विधायक बांसी ने कहा कि आज सभी पात्र लाभार्थियों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी तथा जनप्रतिनिधिगणो द्वारा आवास की लाभार्थी उर्मिला, माधुरी, स्वयं सहायता समूह सीसीएल प्रमाण पत्र ममता तथा मनरेगा योजनार्न्गत 100 दिन रोजगार प्राप्त लाभार्थी सोनमती तथा मनरेगा योजनान्तर्गत सूकर पालन आश्रय स्थल की लाभार्थी साधू, बनारसी को प्रमाण पत्र दिया गया।
विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही द्वारा उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी तथा उपस्थित जनप्रतिनिधिगण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम, राम कुमार कुंवर, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, लाल जी त्रिपाठी, बृज विहारी मिश्र, दीपक मौर्या तथा अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा जनता उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More