सांचौर/ जालौर: बड़सम गांव स्थित पृथ्वीमेड़ा में रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने गोमूत्र रिफाइनरी व बैंक का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि आज हिंदुस्तान की धरती पर पहली बार गोमूत्र रिफाइनरी शुरू की गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में गोमूत्र पर अनुसंधान और रोगों में प्रयोग किया जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल हो गया तो गोमाता आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाएगी। गोपालन एवं देवस्थान विभाग के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने जननी, धरती मां व गोमाता इन तीनों को पूजनीय बताते हुए कहा कि इनका सम्मान हर समय होना चाहिए। समारोह को विधायक सुखराम विश्नोई,अमृता मेघवाल, शंकरसिंह राजपुरोहित, पृथ्वीमेड़ा पंचगव्य उत्पाद के गु्रप चेयरमैन पुरूषोत्तम अग्रवाल, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशीलकुमार ओझा, भाजपा प्रदेश प्रभारी मुकेश दाधीच ने भी संबोधित किया।
ऎसे होगा गौ मूत्र का उपयोग
नवस्थापित फर्म पृथ्वीमेड़ा गोफार्मा प्रा.लि. की ओर से स्थानीय गोपालकों से गौ मूत्र खरीदकर दवाइयां, फिनायल एवं फसल रक्षक कीटनाशक आदि उत्पाद बनाए जाएंगे। इससे गाय का मूत्र भी पशुपालकों के लिए आर्थिक फायदे का सौदा होगा। पथमेड़ा का गोमूत्र और उससे बना अर्क देश में कई जगह फिनाइल और दवाओं के रूप में सफल उपयोग में लिया जा रहा है।