15 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जानलेवा हमला करने आये बदमाशों की दो पिस्टलें, एक एके-47 रायफल व भारी मात्रा में जीवित व खोखा कारतूस बरामद

Terminated with immediate effect following the expulsion of party functionaries and related cells chief named: naresh uttam patel
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: दिनांक 11-08-2016 को समय लगभग 19ः20 बजे भाजपा नेता श्री बृजपाल तेवतिया पुत्र तेजपाल सिंह निवासी के0एच0 98 कविनगर थाना कविनगर जनद गाजियाबाद अपने निजी कार्य से लौटते हुए रावली रोड कस्बा एवं थाना मुरादनगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा इनकी गाड़ी पर फायरिंग की गयी । जिसमें श्री बृजपाल सिंह एवं इनके 05 साथी श्री रामपाल सिंह, श्री अशोक सिंह, मोहकम सिंह मलिक, श्री इन्द्रपाल सिंह तथा श्री विपिन सिंह घायल हो गये जिनको तत्काल उपचार हेतु सर्वोदय अस्पताल गाजियाबाद में भर्ती कराया गया। श्री बृजपाल सिंह तेवतिया, श्री रामपाल सिंह व श्री अशोक सिंह को फोर्टिस अस्पताल नोएडा मंे भर्ती कराया गया, जहाॅ पर उनका उपचार चल रहा है ।
इस संबंध में थाना मुरादनगर पर श्री मोहकम सिंह मलिक निवासी छैइता थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर की तहरीर पर मु0अ0सं0 624/16 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की सूचना पर तत्काल जनपद के समस्त पुलिस बल द्वारा चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान थाना मोदीनगर क्षेत्र में दो बदमाश आटो से उतर कर भागने लगे जिनका पीछा पुलिस द्वारा किया गया जो पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए हथियारों का बैग छोड़ कर भाग गये । बैग में 01 एके-47 रायफल (नम्बर मिटे हुए), दो मैगजीन, दो पिस्टलें 32 बोर (एक देशी व एक विदेशी) एवं भारी मात्रा में जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए । एके-47 रायफल के संबंध में जाॅच की जा रही है । थाना मोदीनगर क्षेत्र में बदमाशों द्वारा छोड़ी गयी एक गाड़ी नं0 यूके-08एम-6666 बरामद हुई जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है ।

इस संबंध में थाना मोदीनगर पर मु0अ0सं0 597/16 धारा 307 भादवि बनाम दो बदमाश अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटनास्थल का निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया । घटना के अनावरण हेतु 06 टीमें जनपद गाजियाबाद की, एक टीम नोएडा की, एक टीम बुलन्दशहर व एक टीम एसटीएफ की लगायी है ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More