उन्नाव: थाना बांगरमऊ पर श्री प्रमोद कुमार मैनेजर कान इन्फ्रास्टक्टर लिमिटेड कम्पनी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम सिरधरपुर के पास आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार्य चल रहा है। रात्रि में तेज आंधी व पानी के कारण सरिया गिर जाने से तीन लोगों 1-श्री लक्ष्मण उम्र 33 वर्ष पुत्र पंचू लोहर,
2-श्री गज्जिन नायक उम्र 32 वर्ष पुत्र उग्रसेन नायक निवासीगण तबरा सनवा जनपद सिंहभूमि, झारखण्ड व 3-श्री चैधरी लोहर उम्र 28 वर्ष पुत्र प्रताप निवासी कंचनपुर थाना चमवा जिला क्यांेझर, उड़ीसा की मृत्यु हो गयी व दो व्यक्ति घायल हो गये । जिन्हंे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।