नई दिल्लीः अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुखिया डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के नेतृत्व में इमामों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर घाटी में उत्पन्न हालात को देखते हुए आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने यह आशा व्यक्त की कि भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए तात्कालिक आधार पर हर संभव कदम उठायेगी। विचार-विमर्श पर संतोष जताते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर घाटी में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के आश्वासन के लिए गृह मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने ये भी कहा कि इस्लाम में आतंकवाद और हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इसके लिए सभी हितधारकों के साथ बातचीत करने की जरूरत है। उन्होंने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अधिकारियों को आस्था और विश्वास के माहौल को बेहतर बनाने के लिए कश्मीर के लोगों की वैध चिंताओं को दूर करना चाहिए। इमामों ने गृह मंत्री को आश्वासन भी दिया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बात करने हेतु जम्मू-कश्मीर जाएगा।
आज प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोगों में प्रमुख शिया अलीम मौलाना कल्बे राशिद रिजवी, प्रमुख इस्लामी विद्वान मौलाना जफर जनकपुरी, संसद मार्ग मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, मुख्य काजी मुफ्ती अफरोज आलम कासमी, इस्लामी विद्वान कारी मियां, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम (एनएमएफडीसी) के पूर्व अध्यक्ष, मोहम्मद मजहारी और अन्ना आंदोलन के सह-संस्थापक मुफ्ती शमूम काशमी भी शामिल थे।