देहरादून: बीजापुर हाउस में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के राशन डीलरों के प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षा व पेयजल मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में राशन डीलरों को दिये जाने वाला लाभांश, राज्य के संसाधनों को देखते हुए जितना सम्भव होगा, बढ़ाया जाएगा। उन्होंने अपर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति रणवीर सिंह चैहान को निर्देश दिए कि राशन गोदामों में इलेक्ट्रोनिक तराजू लगाए जाएं। राशन डीलरों को भाड़ा किराये का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।