नई दिल्ली: परमाणु ऊर्जा कर्मचारियों ने पेंशन लाभों को मंजूरी देने के सरकार के फैसले का स्वागत किया परमाणु ऊर्जा कर्मचारियों के राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष श्री एम.बी.विजय कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की और सरकार द्वारा उनकी पूर्व पेंशन योजना के अनुसार उन्हें पेंशन लाभ दिए जाने का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का देश भर में फैले 24,000 परमाणु ऊर्जा कर्मचारियों ने स्वागत किया है और इससे कम से कम 195 सेवारत कर्मचारियों को सीधे लाभ मिलेगा।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार की हमेशा से कोशिश रही है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए सौहार्दपूर्ण और आरामदायक काम का माहौल बना रहे ताकि वे बिना किसी तनाव के बढ़िया से बढ़िया काम कर सकें।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह संतोष का विषय है कि जब हम स्वर्गीय डॉ. होमी भाभा द्वारा मुम्बई में स्थापित “भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी)” की स्थापना की हीरक जयंती मना रहे हैं तब इस संगठन में काम करने वाले अधिकारी सरकार के फैसले के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल का पता लगाने के लिए कुछ अन्य कदम उठाए हैं।