नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नई में उत्तराखण्ड कृषि एंव उद्यान विभाग की ओर सेब किसानों के फलों की प्रर्दशनी का आज समापन किया। उत्तराखण्ड के फल उत्पादकों के सेब की मार्किटिंग एवं ब्रांडिग राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने के उद्देश्य से नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में दो दिवसीय सेब प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। *मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसे राज्य के सेब किसानों को उनकी फसल व परिश्रम का उचित लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार का सरहानीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि राज्य के उत्पाद दिल्ली में लाकर लोगांें को इनसे परिचित कराया जा रहा है और निश्चित ही इसका लाभ किसानों को मिलेगा। सरकार उत्तराखण्ड से दिल्ली लाये जाने वाले फलों के ट्रांसपोर्ट पर आने वाला खर्च भी स्वयं वहन करेगी।
इस अवसर पर पवन भटट् उपाध्यक्ष कृषि, उद्यान सलाहाकार समिति, वीरेन्द्र सिंह सैनी, उपाध्यक्ष बी-बोर्ड, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव दीपक गैरोला, अपर स्थानिक आयुक्त एस0डी0शर्मा, अपर सचिव उद्यान टीकम सिंह पंवार, निदेशक उद्यान डाॅ0 वी0एस0नेगी, निदेशक रेशम एस0एस0 शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपणन परिषद् आर0सी0 श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक विपणन परिषद् ए0के0 नेगी सहित बड़ी संख्या मंे दिल्ली में प्रवासी उत्तराखण्ड निवासियों, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं आदि के द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया।