देहरादून: पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित छात्रवृत्ति योजना की आवेदन तिथि बढ़ा कर 10 दिसंबर कर दी गई है। इसके लिए आवेदक शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
शनिवार को समाज कल्याण के आईटी सेल की ओर जारी पत्र में छात्रवृत्ति की पूरी जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है।
इसके लिए समाज कल्याण निदेशालय की मुख्य वित्त नियंत्रक ने छात्रवृत्ति का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत पांच नवंबर को आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया था।
उस समय आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन इस बीच 50 प्रतिशत ही आवेदन हो पाए। आवेदन कम होने पर विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी है। अमर उजाला