17 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता का आर्थिक व्यवहार परिवर्तित हुआ है: डॉ. जितेंद्र सिंह

देश-विदेश

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में करदाताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद “कर आतंक” का पुराना वातावरण धीरे-धीरे कम हो गया।

उन्होंने आज नई दिल्ली में पिछले कई दशकों से आयकर विभाग के प्रगतिशील योगदान पर एक कॉफी टेबल बुक और ई-बुक ‘आरोहण’ का विमोचन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों के आर्थिक व्यवहार में परिवर्तन आया है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ और “अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में किया गया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज आयकर देने के इच्छुक लोगों की संख्या बढ़ रही है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाना चाहिए, जिन्होंने हालिया वर्षों में जीएसटी लागू करने जैसे कई पथ-प्रदर्शक, साहसी और आत्मविश्वास से भरे हुए निर्णय लिए।

मंत्री ने अपने इस विचार को रखा कि देश के समग्र और समावेशी विकास के लिए इसकी अर्थव्यवस्था को विनियमित करने की जगह विकसित करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि 2014 से पहले  देश, लंबे समय तक देश के लोगों के लिए निर्णय लेने में संघर्ष का एक बुरा सपना देखता रहा,  लेकिन आज सब कुछ बदल गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक समय था जब 130 करोड़ से अधिक लोगों के इस देश में केवल चार करोड़ लोग ही आयकर का भुगतान कर रहे थे। उन्होंने आगे उम्मीद व्यक्त की कि 2047 में भारत की आजादी के 100वीं वर्षगांठ तक केवल चार करोड़ लोग ऐसे होंगे, जो आयकर का भुगतान नहीं करेंगे।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत एक उभरता हुआ समाज है, लेकिन कोई भी समाज अलग-थलग होकर उन्नत नहीं हो सकता है और इसलिए लोगों के बड़े लाभ के लिए उनको हर निर्णय में साथ लेना महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता है, जो देश के 135 करोड़ लोगों में विश्वास पैदा करती है।

यह कॉफी टेबल बुक पिछले सात दशकों में आयकर विभाग की यात्रा का विवरण देती है। इसमें एक अध्याय विशेष रूप से आईआरएस अधिकारियों को समर्पित है। इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की अध्यक्ष संगीता सिंह ने डॉ. जितेंद्र सिंह का स्वागत किया और अपने विभाग के कामकाज का विवरण दिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More