लखनऊ: सरकार ने जो भी आर्थिक सुधार किये हैं उसका मन्तव्य था कि पूरे भारत वर्ष में उद्योग, धन्धे में प्रगति हो और आर्थिक प्रगति तेजी के साथ हो। इन्हीं आर्थिक सुधारों का सकारात्मक परिणाम रहा है कि आज देश की जी0डी0पी0 8.2 प्रतिशत हो गयी है। सरकार द्वारा किये गये आर्थिक सुधारों का सकारात्मक प्रभाव आज दिखाई दे रहा है। यह विचार उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां होटल लीनिऐज में केन्द्रीय जीएसटी विभाग के अधीक्षक संवर्ग की अखिल भारतीय सेण्ट्रल इक्साइज राजपत्रित अधिशासी अधिकारी महासंघ की दो दिवसीय बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जी0एस0टी0 देश के लिए वरदान के रूप में साबित हुई है। जी0एस0टी0 लागू होने से जहां एक तरफ देश को करों के जाल से मुक्ति मिली है वहीं देश के राजस्व आय की प्राप्ति में भी वृद्धि हुई।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में जी0एसटी एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, एवं अधिकारियों का आव्हान किया कि वे जीएसटी कानून को व्यापारियों के लिए सरल, सुगम व प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत करंे, ताकि उसका लाभ विशेषतः छोटे व्यापारियों को मिल सके। डा0 शर्मा ने अधिकारियों से अपनी मांग पर एक प्रस्ताव भी भेजने का निर्देश दिया और आश्वासन दिया कि वे उसे उचित कोरम पर रखेंगे।
केन्द्रीय जीएसटी विभाग के अधीक्षक संवर्ग की अखिल भारतीय सेण्ट्रल इक्साइज राजपत्रित अधिशासी अधिकारी महासंघ की दो दिवसीय बैठक आज लखनऊ के होटल लीनिएज में सम्पन्न हुई जिसमें देश भर से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जीएसटी के मद्देनजर केन्द्रीय जीएसटी विभाग में होने वाले कैडर पुनर्गठन, अधीक्षक वर्ग में प्रोन्नति के अवसरों की कमी एवं राज्य जीएसटी में समकक्ष उप/सहायक आयुक्त वर्ग की तुलना में कम वेतनमान एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्बन्धी विसंगतियों पर विचार विमर्श हुआ और इनके समुचित निराकरण विकल्पों पर विचार हुआ।