टीकाकरण जिले में युद्ध स्तर पर चल रहा है। युवाओं में जहां उत्साह है, वहीं बुजुर्ग भी टीकाकरण कराने से पीछे नहीं हैं। प्रत्येक सत्रों में संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जितने भी सत्र लगाए गए उनमें बुजुर्ग टीका लगवाने के लिए पहुंचे हैं।
जिले में 18 से लेकर 60 वर्ष से ऊपर तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना से सुरक्षा लेने के लिए अब लोग भारी संख्या में अपना पंजीकरण करा रहे हैं। युवा वर्ग जहां उत्साहित है, वहीं बुजुर्ग भी इनसे पीछे नहीं है। सोमवार को 120 सत्रों में 2478 बुजर्गो को टीकाकरण हुआ है। इनमें महिल और पुरुष शामिल हैं। इनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। इसके अलावा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के 4835 महिला-पुरुषों को टीका लगाया गया है। पहली और दूसरी डोज इनमें शामिल है। इनके 120 सत्रों में 9770 लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 7480 को टीका लगाया गया है। जिले में 76.56 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। वहीं 18 से 44 वर्ष के युवा वर्ग का भी टीकाकरण किया गया 14 केंद्रों पर हुआ है। 1800 के लक्ष्य के सापेक्ष 1477 युवाओं को वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया है।
सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि सभी उम्र के लोग टीकाकरण कराने के लिए उत्साहित है। बुजुर्ग भी टीकाकरण कराने से पीछे नहीं है। अवकाश के दिनों को छोड़कर सभी दिन टीकाकरण किया जा रहा है। युवा वर्ग पंजीकरण कराने के बाद ही केंद्रों पर पहुंचे।