लखनऊ: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज देहरादून में सत्र जुलाई-2019 की कक्षा-8 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 01 व 02 दिसम्बर, 2018 को आयोजित होगी। यह परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रादेशिय परीक्षा केन्द्र राजकीय जुबली इंटर कालेज निकट-सिटी रेलवे स्टेशन, लखनऊ में सम्पन्न होगी।
यह जानकारी उपशिक्षा निदेशक (मा0) श्रीमती विभा मिश्रा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि सत्र जुलाई-2019 हेतु कक्षा-8 में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई, 2019 को 11 वर्ष 06 माह से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चााहए। उम्मीदवार को 01 जुलाई, 2019 तक किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके लिए लिखित परीक्षा 01 दिसम्बर, 2018 को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक तथा गणित का प्रश्न पत्र अपरान्ह् 02ः00 बजे से 30ः30 बजे तक आयोजित होगी। इसी प्रकार 02 दिसम्बर, 2018 को सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र सुबह 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक होगा। प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षा 04 अप्रैल, 2019 को होगी।
इस संबंध में जारी परिपत्र के अनुसार अन्य राज्यों के केन्द्रीय कर्मचारी जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं के बच्चें लिखित एवं मौखिक परीक्षा हेतु अपने अभिभावक के वर्तमान कार्यालय का पता एवं संबंधित राज्य में निवास करने का मूल निवास प्रमाण-पत्र प्रति की (दो प्रतियों में) जो तहसीलदार द्वारा प्रदान की गई हो, संलग्न करना होगा। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र एवं विवरण पत्रिका राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, गढ़ी कैण्ट, देहरादून से सामान्य जाति के उम्मीदवार 600 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार 555 रुपये का बैंक ड्राफ्ट कमाण्डेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नम्बर-01576 के नाम से भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश का आवेदन पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून से खरीदा हुआ ही मान्य होगा।
प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट आकार की दो नवीनतम फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति तथा जनजाति का प्रमाण-पत्र, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत छात्र का मूल रुप में सत्यापित किया हुआ प्रमाण-पत्र 30 सितम्बर, 2018 तक उपशिक्षा निदेशक (मा0) षष्ट मण्डल लखनऊ के कार्यालय में पंजीकृत/स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर सेवा से अनिवार्य रुप से पहुंच जाना चाहिए। प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र सीधे अथवा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त नहीं किए जाएंगे।