लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, श्री ओ0पी0 सिंह द्वारा पुलिस और मीडिया के बीच बेहतर संवाद हेतु प्रदेश स्तर पर मीडिया/सोशल मीडिया सेल के गठन का निर्णय लिया गया है। यह मीडिया/सोशल मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक के अधीन प्रत्येक जनपद में 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। मीडिया/सोशल मीडिया सेल के संबंध में निम्न निर्देश जारी किये गये हैं:-
- किसी घटना/आपदा की स्थिति में जनपद प्रभारी का फोन न उठने की स्थिति में मीडिया/सोशल मीडिया सेल प्रभारी सम्बन्धित सूचना एवं जनपदीय प्रभारी से वार्ता कराना एवं आडियो/वीडियो बाईट मीडिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा।
- सनसनीखेज घटना के समय जनपद प्रभारी आॅडियो/वीडियो बाइट रिकार्ड कर ट्विटर हैण्डिल एवं मीडिया के व्हाट्सएप गु्रप पर भी अपलोड करेंगें।
- सभी जनपदों में सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन सायं 05ः00 बजे प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की जायेगी।
- जनपदों में सभी मीडिया कर्मियों का एक अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा, जिसमें किसी घटना/खबर पर अधिकारिक वक्तव्य यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा।
- जनपद स्तर पर वर्तमान में प्रचलित पी0आर0ओ0 सेल के स्थान पर एक पृथक मीडिया/सोशल मीडिया सेल का गठन किया जायेगा, जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगी। इस सेल में 02 प्रभारी निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक एवं 03 आरक्षी कार्यरत रहेंगे।
- मीडिया/सोशल मीडिया सेल को मल्टी मीडिया फोन, सी0यू0जी0 सिम, कम्प्यूटर प्रिन्टर, वाईफाई कनेक्शन, ट्राई पाड, एलईडी लाईट, माईक जैसे संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।
- इसी प्रकार एडीजी जोन/आईजी/डीआईजी रेंज स्तर पर भी मीडिया सेल का गठन होगा, जो कि 24 घण्टे कार्य करेंगा, जिसमें 01 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक व 02 आरक्षी कार्यरत रहेंगे।
- मीडिया सेल को पुलिस विभाग में एक पृथक अनुभाग का दर्जा दिया गया है।
- मीडिया सेल के पर्यवेक्षण अधिकारी जनपद के पुलिस अधीक्षक, अपराध/अपर पुलिस अधीक्षक होंगे।
- प्रभारी जनपद के इसमें नियुक्त निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक की नियुक्ति न्यूनतम एक वर्ष के लिये व आरक्षी की नियुक्ति न्यूनतम दो वर्ष के लिये की जायेगी।
- मीडिया सेल के कर्मचारियों से कोई अतिरिक्त ड्यूटी नहीं ली जायेगी।
- मीडिया सेल जनपद के मीडिया कर्मियों व पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय का कार्य करेंगे।
- अजनपदीय पुलिस की शाखाओं में भी मीडिया/सोशल मीडिया सेल की स्थापना की जायेगी।
- मीडिया/सोशल मीडिया सेल के प्रभारी को सीयूजी नम्बर आवंटित किया जायेगा, जो सभी मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया जायेगा।